पाकिस्तान के खिलाफ 10-20 दिन में होने वाला है बड़ा एक्शन: रामदेव

नई दिल्ली
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के साथ-साथ चीन को भी सबक सिखाने की जरूरत है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पराक्रम दिखाना होगा। बाबा रामदेव ने एक टेलीविजन चैनल के कार्यक्रम में सोमवार को भाग लेने के दौरान कहा कि मोदी को कोई बड़ा कदम उठाकर पराक्रम दिखाना होगा। कार्रवाई के अलावा अब कोई अन्य रास्ता नहीं बचा है। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को सेना की कठपुतली बताया और कहा,‘‘ 10-20 दिन में बड़ा एक्शन होने वाला है।’’ योग गुरु ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के साथ-साथ अब चीन को भी सबक सिखाने का समय आ गया है और चीन निर्मित उत्पादों का बहिष्कार करना होगा।  
योग गुरु ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग तब तक बड़ा कदम नहीं उठाते जब तक उनके सामने मजबूरी नहीं होती। जब अस्तित्व का संकट आ जाए तब युद्ध के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचता है। उन्होंने कश्मीर की समस्या पर कहा कि यदि सरदार पटेल देश की आजादी के बाद प्रधानमंत्री बनाए गए होते तो यह समस्या उत्पन्न ही न होती। योग गुरु ने मुसलमानों के पूर्वजों को ङ्क्षहदू बताया और कहा कि 1400 साल पहले विश्व में इस्लाम था ही नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘हम मजहब बदल सकते हैं, पूर्वज नहीं। सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर विवादास्पद बयानों के जरिए राजनीति चमकाने का आरोप लगाते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि यह बात जब उन्होंने देवबंद में कही थी तो मौलानाओं ने तालियां बजाकर इसका समर्थन किया था। भगवान राम का उल्लेख करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि राम वोट बैंक नहीं हैं, वह राष्ट्र के पूर्वज है। राम मंदिर के साथ-साथ राम और सीता जैसा चरित्र भी बनना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *