पाकिस्तान के खिलाफ जंग लड़ने वाले भूतपूर्व सैनिक गौरी शंकर शर्मा को सैनिक संगठन ने भारत माता के जय घोष के साथ श्रद्धांजलि दी।

छिंदवाड़ा के शांति कॉलोनी निवासी भूतपूर्व सैनिक पंडित गौरी शंकर शर्मा का शनिवार की दोपहर को लंबी आयु में निधन हो गया था।
आज उनकी अंतिम यात्रा उनके निज निवास शांति कॉलोनी से सुबह 10बजे निकाली गई। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
भूतपूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों ने पुष्पांजली अर्पित की।इस अवसर पर संगठन के w.o राजेश पाटिल, नारायण मालवी पूर्व सैनिक, मोहन घंगारे जी पूर्व सैनिक,देवकरण डहरिया पूर्व सैनिक, वासुदेव दौड़के पूर्व सैनिक,गुलाब सिंह चौहान पूर्व सैनिक, वी. एल साहू पूर्व सैनिक, आनंद मालवी
भूतपूर्व सैनिकों ने भारत माता जय के नारे लगाए।

आपको बता दें कि दिवंगत भूतपूर्व सैनिक पंडित गौरी शंकर शर्मा ने देश के लिए पाकिस्तान और चीन के खिलाफ सन 1971और सन 1965की लड़ाई लड़े थे।

दिवंगत भूतपूर्व सैनिक गौरी शंकर शर्मा के दो बेटे और दो बेटियां है।
बड़े बेटे पवन शर्मा आज तक नेशनल चैनल के छिंदवाड़ा संवादाता है और छोटे बेटे श्रवन शर्मा शास्त्री है।
अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में सामाजिक लोग,पत्रकार ,पुजारी संघ के सदस्य शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *