पहले दिन सोने की कीमतों में बड़ा बदलाव, चांदी पहुंची 50000 के पार

 नई दिल्ली
लॉकडाउन 5.0 के पहले ही दिन बुलियन मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिला। सोमवार को 24 कैरेट सोने की कीमत में सुबह 377 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी देखी गई जो दोपहर तक घटकर 114 रुपये पर आ गई, जिसके बाद सोना 47043 रुपये पर आ गया।  शुक्रवार को यह 46929 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिका था। वहीं चांदी में  सुबह 1575 रुपये प्रति किलोग्राम का जबरदस्त उछाल देखने को मिली और चांदी अब 50000 के पार पहुंच गई बाद में मांग कमजोर होने के कारण यह 895 रुपये तेजी के साथ 49330 रुपये पर आ गईइंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 1 जून 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे..
 
22 कैरेट और 23 कैरेट सोने का ताजा भाव
आज सुबह 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 47306 रुपये पर पहुंच गया। बाद में यह 46855 पर आ गया। वहीं 23 कैरेट सोना यानी गोल्ड 995 में 46855 रुपये पर आ गया है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 104 रुपये बढ़कर 43091 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।  इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।
 

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में सोमवार को सोना 226 रुपये की तेजी के साथ 46,880 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून माह में डिलीवरी वाले सोने की कीमत 226 रुपये या 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,880 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 789 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
 
सोने के अगस्त माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 91 रुपये या 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,195 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 15,535 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से मुख्यत: सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,753.10 डॉलर प्रति औंस हो गया। 

करीब दो माह के अंतराल के बाद दिल्ली के सर्राफा बाजार खुले
एक लंबे अंतराल के बाद राष्ट्रीय राजधानी के हाजिर सर्राफा बाजार सोमवार को फिर से खुल गए, लेकिन सोने की मानक दर अभी मिलनी बाकी है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च से लागू किये गये राष्ट्रव्यापी लॉकडाऊन के कारण हाजिर सर्राफा बाजार बंद रहे। लॉकडाऊन के कारण लगाये गये प्रतिबंधों में अब ढील दी गई है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *