पराग का दूध हुआ महंगा, आज शाम से लागू होंगी बढ़ी हुई दरें

 लखनऊ 
पराग ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। पांच लीटर का एफसीएम गोल्ड पांच रुपये और एक लीटर दो रुपये महंगा हो गया है। इसके अलावा एफसीएम गोल्ड 500 एमएल एक रुपये महंगा हो गया है। बढ़ी दरें गुरुवार की शाम से लागू होंगी।

लखनऊ दुग्ध संघ के जनसम्पर्क अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पांच लीटर का एफसीएम गोल्ड पैकेट 265 रुपये से बढ़कर 270 रुपये और एक लीटर का एफसीएम गोल्ड 53 रुपये की जगह 55 रुपये में मिलेगा। एफसीएम गोल्ड 500 एमएल 27 रुपये की जगह 28 रुपये हो गया। इसके अलावा पराग टोण्ड मिल्क एक लीटर पैक 42 रुपये की जगह 45 रुपये और पराग टोण्ड मिल्क 500 एमएल 22 रुपये से बढ़कर 23 रुपये में मिलेगा।

वहीं पराग स्टैण्डर्ड मिल्क 500 एमएल 24 रुपये से बढ़कर 25 रुपये और पराग स्टैण्डर्ड लूज मिल्क 45 रुपये से बढ़कर 47 रुपये प्रतिलीटर हो गया है। वहीं स्किम्ड मिल्क 500 एमएल 19 रुपये की जगह 20 रुपये हो गया। नई दर लखनऊ सर्किल के रायबरेली, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई और गोंडा में लागू होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *