पत्रकारिता विश्वविद्यालय में बापू और बाबा साहब की एंट्री!

भोपाल
मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का असर अब शिक्षा में भी दिखने लगा है.15साल भाजपा शासन में जहां संघ और भाजपा की विचारधारा और उसके नेताओं को किताबों में जगह मिली तो अब कांग्रेस की वापसी के साथ ही महात्मा गांधी और अंबेडकर की वापसी होने वाली है.

सरकार बदलते ही सिलेबस भी बदलने वाला है. भोपाल स्थित माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय में गांधी और अंबेडकर सिलेबस में शामिल किए जा रहे हैं. अब छात्रों को इन दोनों महापुरुषों का साहित्य पढ़ाया जाएगा.

संघ का दबदबा ख़त्म- सरकार बदलने के साथ ही माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में संघ का दबदबा खत्म हो गया है. प्रबंधन में तो बदलाव किया ही गया, अब सिलेबस भी नये सिरे से तैयार किया जा रहा है.छात्र छात्राए अब गांधी और अंबेडकर के विचारों से वाकिफ हो सकेंगे.

विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है पत्रकारिता में बीच में कुछ ऐसा दौर आय़ा जब गांधी की उपेक्षा करके किसी उनकी विरोधी विचारधारा को तरजीह दी गयी. जो ठीक नहीं था.हमारे यहां छात्र हर वर्ग और विचारधारा के छात्र आते हैं. हम उन पर कोई एक विचारधारा नहीं थोप सकते. है..पत्रकारिता के छात्रों को दक्ष बनाना ही हमारा लक्ष्य है.इसलिए पाठ्यक्रम में सारी विचारधाराओं को शामिल किया है.

भाजपा का कहना है दोनों ही इस देश की बुनियाद हैं.राजनैतिक दृष्टि से अगर कमलनाथ यह कर रहे है तो पहले वो खुद गांधी के मार्ग पर चलने की कोशिश करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *