पंचायत डाटा एंट्री आॅपरेटरों ने की पुन:बहाली की मांग

रायपुर
नौकरी से हटाए गए पंचायत डाटा एंट्री आॅपरेटरों ने पुन:बहाली की मांग को लेकर पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात की। इस दौरान मंत्री ने उन सभी को नई भर्ती में अवसर देने का आश्वासन दिया।

पंचायत, सहायक, डाटा एंट्री आॅपरेटर संघ के पदाधिकारी लंबोदर चंद्रा, हरीशचंद साहू, नोकेश साहू एवं अन्य पदाधिकारियों ने मंत्री श्री सिंहदेव से मिलकर उन्हें अपनी समस्याएं बताई। उन्होंने कहा कि मार्च 2014 में प्रदेश के 7 हजार से अधिक पंचायतों में उन सभी की नियुक्ति हुई थी। राजीव गांधी पंचायत सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत उन्हें संविदा में नौकरी दी गई थी। 19 महीने काम करने के बाद 26 अगस्त 2015 को वे सभी नौकरी से बाहर कर दिए गए।

उन्होंने बताया कि बहाली की मांग को लेकर वे सभी लंबे समय तक धरना-प्रदर्शन के साथ सडक पर उतरकर आंदोलन करते रहे, लेकिन उनकी नौकरी में वापसी नहीं हो पाई। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर वे सभी एक बार फिर से उम्मीद लेकर शासन-प्रशासन तक पहुंच रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि पंचायतों में होने वाली नई भर्ती में उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *