नेशनल ब्लाइंड जूडो चैंपियनशिप 18 जनवरी से

भोपाल
मिशन फॉर पैरा एंड ब्राइट भोपाल के सात दृष्टिबधित खिलाडिय़ों की टीम नेशनल ब्लाइंड जूडो चैंपियनशिप में भाग लेगी। गोरखपुर में 18 जनवरी से आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप में मप्र के खिलाडिय़ों से पदक की आशाएं हैं । कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने के बाद दिव्यांग पूनम शर्मा इस नेशनल टूर्नामेंट में खेलेंगी। पूनम शर्मा (52 किलो) में विश्व में 33वें स्थान की ब्लाइंड जूडो खिलाड़ी हैं। इनके अलावा इस प्रतियोगिता के सीनियर बॉयज वर्ग में 60 किलो में कपिल परमार, 66 किलो में नीरज शर्मा, 73 किलो में एहतराम हुसैन नकवी एवं जूनियर बॉयज वर्ग में विकास 50 किलो में चयनित हुए हैं। गर्ल्स जूनियर कैटिगरी में एकता सपकाड़े 44 किलो, गर्ल्स सीनियर कैटिगरी के 48 किलो में स्वाति भागदारी करेंगी। यह चैंपियनशिप सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर कैटिगरी में खेली जाएगी। 

पूनम को वजन बढ़ाने से मिला लाभ कोच प्रवीण भटेले ने बताया कि पूनम शर्मा को वजन बढ़ाने से लाभ मिला है क्योंकि समान्यत: द्रष्टिबाधित खिलाड़ी शुरुआत में कुपोषित होते हैं और खेल के प्रभाव से उनका वजन बढऩा खेलों का एक प्राकृतिक परिणाम हैं। अन्य दृष्टिबधित मार्शल आर्ट खिलाड़ी भी खेलों से लाभान्वित हैं। पूनम शर्मा ने 2018 पैरा जूडो वल्र्ड कप (52 किलो) और पैरा एशियन खेल (57 किलो) में भी खेल चुकी हैं और कॉमनवेल्थ गेम्स (63 किलो) में स्वर्ण पदक जीता है। पिछले एक साल से चल रही है ट्रेनिंग इस चैंपियनशिप के लिए ब्लिस मिशन फॉर पैरा एंड ब्राइट भोपाल की ओर से 4 ब्लाइंड बालक और 3 ब्लाइंड बालिका जूडो खिलाडिय़ों का प्रशिक्षण शिविर पिछले एक साल से संस्था के लालघाटी और तुलसी नगर केन्द्र पर चल रहा है। मध्य प्रदेश पैरा एंड ब्लाइंड जूडो एसोसिएशन के सचिव भगवान दास यादव भोपाल के सभी खिलाडिय़ों को राज्य पैरा एंड ब्लाइंड जूडो प्रतियोगिता में चयनित किया गया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *