नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल की टिप्पणी पर ऐतराज जताया

श्रीनगर 
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के विवादित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी असंवैधानिक है। यह टिप्पणी राज्यपाल पद की विश्वसनीयता, आजादी और निष्पक्षता पर सवाल उठाती है।

राज्यपाल ने रविवार को कहा था कि आतंकवादियों को मासूम लोगों को मारने की बजाए भ्रष्टाचारियों को निशाना बनाना चाहिए, हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे बयान देने से बचना चाहिए था। संयुक्त बयान में नेशनल कॉन्फ्रेंस के 30 से ज्यादा नेताओं ने कहा कि राज्यपाल को याद रखना चाहिए कि वह एक संवैधानिक पद पर हैं और वह राज्य और देश के संविधान के संरक्षक हैं । 

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के खिलाफ राज्यपाल की टिप्पणी पर भी तीखी प्रतिक्रिया जतायी। पार्टी के नेताओं ने कहा, उमर अब्दुल्ला का शानदार राजनीतिक सफर रहा है। वह तीन बार से संसद के सदस्य हैं, वह प्रधानमंत्री (अटल बिहारी) वाजपेयी के समय तीन साल तक केंद्रीय मंत्री रहे, छह साल तक जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे और जम्मू कश्मीर के अग्रणी राजनीतिक दल के नेता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *