निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले अपर कलेक्टर का निलंबन बहाल

रायसेन
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के अपर कलेक्टर लखन सिंह तेकाम को लोकसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया था। बुधवार को राज्य सरकार ने उनका निलंबन वापस ले लिया है।

आदेश के मुताबिक उन्होंने अपने आरोपों का उत्तर 10 जुलाई को प्रस्तुत किया था। विभागीय जांच प्रकरण के निराकरण में समय लगने के संभावना को दृष्टिगत रखते हुए उनके निलंबन को बहाल किया जा रहा है। तेकाम को निलंबन बहाल करते हुए उप सचिव मध्य प्रदेश शासन कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के पद पर पदस्थ किया जा रहा है।

गौरतलब है कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही और लोकसभा चुनाव में जिला स्तरीय नोडल अधिकारी के रुप में अपने उत्तरदायित्वों को पूरा नहीं करने के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया था। आदेश में कहा गया था कि रायसेन के अपर कलेक्टर लखन सिंह तेकाम ने अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *