नाडा के 2018.19 के चार्ट में भारोत्तोलन शीर्ष पर, 41 पाजीटिव मामले

नयी दिल्ली
भारोत्तोलन के सबसे ज्यादा 41 पाजीटिव डोप मामले वर्ष 2018 . 19 में दर्ज हुए जबकि एथलेटिक्स के 18 खिलाड़ी उन 187 खिलाड़यिों में शामिल थे जिन्होंने डोप टेस्ट से कन्नी काटी । राष्ट्रीय डोंिपग निरोधक एजेंसी द्वारा बुधवार को जारी सालाना रिपोर्ट के अनुसार बाडीबिल्डिंग के 60 प्रतिशत पाजीटिव मामले रहे लेकिन ओलंपिक खेलों में भारोत्तोलन की दशा सबसे खराब रही । पावरलिफ्टिंग में 13 और कबड्डी में पांच खिलाड़ी डोप टेस्ट में पाजीटिव पाये गए । कुश्ती (छह), जूडो (पांच), साइकिलिंग (तीन), तीरंदाजी (दो), मुक्केबाजी (दो), निशानेबाजी (दो), टेनिस (दो), गोल्फ (दो) जबकि हाकी, तैराकी और फुटबाल (एक-एक) के खिलाड़ी डोप टेस्ट में नाकाम रहे । नाडा ने इस साल 357 भारोत्तोलकों के नमूनों की जांच की जिनमें 225 प्रतिस्पर्धा में और 132 इसके बाहर लिये गए । ट्रैक और फील्ड में 1020 नमूने लिये गए । बाडीबिल्डिंग में 135 नमूनों में से 60 पाजीटिव रहे । 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *