नागरिकता बिल का राज्यसभा में विरोध करेगी JDU

पटना 
बिहार की राजधानी पटना में जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक खत्म हो गई है. असम नागरिकता बिल पर शुरू से ही आपत्ति जता रही जेडीयू ने बैठक में इस बिल का राज्यसभा में विरोध करने की बात कह दी.

तीन घंटे तक चली हाई लेवल मीटिंग के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा है, ''समाजवादी आंदोलन की विरासत के सवाल पर जेडीयू अपने पुराने स्टैंड पर कायम है. चाहे वह धारा 377 हो, यूनिफार्म सिविल कोड हो या रामजन्म भूमि का विवाद हो. जेडीयू राज्यसभा में असम नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करेगी. सदन से वॉकआउट करना एक तरह से समर्थन करना होता है. कांग्रेस सदन से वॉकआउट करके इस मुद्दे पर सरकार का समर्थन करना चाहती है.''

जेडीयू नेता ने कहा कि जेडीयू असम में होने वाली असम गण परिषद की रैली में भी शामिल होगी. इसके लिए पार्टी की तरफ से प्रशांत किशोर और केसी त्यागी असम जाएंगे. ये दोनों नेता 22, 23 और 24 जनवरी को असम में रहेंगे. लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक फरवरी में होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *