नगर पालिक निगम छिन्दवाड़ा के सभाकक्ष में मेयर इन कॉउंसलिंग की बैठक महापौर विक्रम अहके की अध्यक्षता में आयोजित की गई

नगर पालिक निगम छिन्दवाड़ा के सभाकक्ष में मेयर इन कॉउंसलिंग की बैठक महापौर विक्रम अहके की अध्यक्षता में आयोजित की गई

 

नगर पालिक निगम छिन्दवाड़ा के सभाकक्ष में मेयर इन कॉउंसलिंग की बैठक महापौर विक्रम अहके की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक मे निम्न प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए

नगर निगम छिन्दवाड़ा द्वारा अंतर्गत मॉडल रोड स्थित लालबाग के पास रेल्वे क्रासिंग पर रेल्वे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य लागत रु. 27. 72 करोड़, वीआईपी रोड पर रेलवे क्रासिंग पर रेल्वे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य लागत रू. 24.75 करोड़, परासिया मार्ग से काराबोह बायपास रिंग रोड़ तक डामरीकृत सड़क निर्माण ( उन्नयन) कार्य लागत रू. 7.17 करोड़, कुकडा जगत से बायपास रिंग रोड तक डामरीकृत सड़क निर्माण ( उन्नयन) कार्य लागत रू. 5.30 करोड़, बोरिया जंक्शन से सोनपुर रोड तक डामरीकृत सड़क निर्माण ( उन्नयन) कार्य लागत रू. 5.15 करोड़ चारफाटक से नरसिहपुर मार्ग पर फ्लाई ओवर ( लेफ्ट टर्न) निर्माण कार्य 23.85 करोड एवं नगर निगम कार्यालय भवन निर्माण कार्य लागत रू. 8.00 करोड़ के कार्यों को सम्मिलित किया जाकर कुल परियोजना लागत रू. 101.94 करोड़ के प्रस्ताव किये जाने हेतु मेयर इन काउंसिल द्वारा सहमति दी गई।

नगरीय अधोसंरचना विकास निधि (UIDF) अंतर्गत नगर निगम छिन्दवाड़ा में परियोजनांतर्गत मान्धाता कालोनी से बोदरी नदी तक नाला सुदृढ़ीकरण कार्य लागत रू. 10.11 करोड, मोक्षधाम में इलेक्ट्रिक शवदाह गृह निर्माण एवं 5 अन्य स्थलों पर शवदाह गृह का उन्नयन कार्य लागत रु. 5.00 करोड, कुलबेहरा नदी पर River Front Development कार्य एवं भरतादेव पार्क में ग्रीनफील्ड विकास कार्य लागत रू. 7.00 करोड़ कार्य सम्मिलित किये जाकर कुल लागत राशि रू. 22. 11 करोड़ के कार्य संचालनालय की ओर स्वीकृति हेतु प्रेषित किये गये हैं । उपरोक्त कार्य की सूची मेयर इन काउंसिल के समक्ष संज्ञान हेतु प्रस्तुत की गई मेयर इन कांउसिल द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की जाती हैं। नगर पालिक निगम छिन्दवाड़ा के जोन क्र० 1 कुकडा जगत जोन में राशि रू. 47.35 लाख जोन क्र० 2 जगन्नाथ जोन में राशि रू. 65.62 लाख, जोन क्र० 3 नगर निगम मुख्यालय जोन में राशि रू. 62.81 लाख, जोन क्र० 4 चंदनगांव जोन में राशि रू. 65.62 लाख एवं जोन क्र0 5 लोनिया करबल जोन में 43.46 लाख के सड़क मरम्मत / निर्माण कार्य का जोनल टेण्डर आमंत्रित किया जाना हैं। नगर निगम छिन्दवाड़ा में ऑडिटोरियम निर्माण कार्य किये जाने के संबंध में राशि रू. 11.50 करोड़ का प्रस्ताव स्वीकृति हेतु संचालनालय की ओर दिनांक 06/09 / 2023 को पत्र प्रेषित किया गया हैं। अतः प्रकरण की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति मेयर इन काउंसिल द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई।

नगर पालिक निगम छिन्दवाड़ा के मुख्य मार्गों का कायाकल्प अभियान अंतर्गत डामरीकृत सड़को का नवीनीकरण ( बी०टी० रिन्यूअल) कार्य लागत रू. 7.35 करोड़ के कार्यो की समयावधि दिनांक 31/12/2023 तक बढ़ाये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना (द्वितीय चरण) अंतर्गत शहर के विभिन्न स्थानों पर रोड एवं नाली निर्माण कार्य हेतु समयावधि दिनांक 31/12/2023 तक बढ़ाये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना (तृतीय चरण) अंतर्गत शहर के विभिन्न स्थानों पर रोड एवं नाली निर्माण कार्य हेतु ठेकेदार अरनव इंटरप्राईजेस की समयावधि दिनांक 31/12/2023 तक बढाये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। कायाकल्प अभियान 2.0 योजनांतर्गत निकाय क्षेत्र के प्रमुख मार्गों का सुदृढीकरण / मजबूतीकरण कार्य लागत राशि रू. 500 लाख की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति महापौर द्वारा दी गई स्वीकृति की पुष्टि की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *