नक्सलियों के खात्मे का ‘शाह प्लान’, मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे गृह मंत्री

नई दिल्ली
नक्सलियों के खात्मे के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. अमित शाह की ये बैठक नक्सल प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ होगी.

सूत्रों के मुताबिक बैठक में नक्सलियों के नए ठिकाने, जैसे महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के ट्राई जंक्शन पर चर्चा होगी. अमित शाह नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. ये बैठक 26 अगस्त को दिल्ली में होगी.

माना जा रहा है कि देश के कुछ हिस्सों में जहां नक्सली गतिविधियां ज्यादा हैं, वहां के लिए बड़ी रणनीति तैयार की जाएगी. नक्सली हमलों में आए दिन पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों की जान जाती हैं. गृह मंत्रालय की इस बैठक में नक्सली घटनाओं को रोकने का खाका तैयार किया जाएगा.

इससे पहले जून में गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सल मामले में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, आईबी चीफ, केंद्रीय गृह सचिव और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे.

इससे पहले मार्च 2018 में गृह मंत्रालय को शेयर की गई खुफिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि नक्‍सली अपना नया गढ़ बनाने में जुटे हैं. नक्‍सली छत्तीसगढ़ के बस्तर और दण्डकारण्य से अलग होकर महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के जंगलों में भी नया नक्सली ज़ोन तैयार करने में जुटे हैं. ये ज़ोन मध्यप्रदेश के बालाघाट, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और महाराष्ट्र के गोंदिया में बनाया जा रहा था. फिलहाल सुरक्षाबल और राज्य पुलिस नक्सलियों से निपटने की रणनीति पर काम कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *