धार्मिक स्थलों पर राजनीति से बाज नहीं आ रही बीजेपी-रणदीप

 नई दिल्ली 
लोकसभा चुनाव 2019 का ऐलान होते ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पूरी तरह से सियासी समर में कूद गई हैं. प्रियंका गांधी की गंगा यात्रा का आज दूसरा दिन है. आज प्रियंका गांधी मिर्जापुर में विंध्याचल मंदिर और उसके बाद मजार पर जाएंगी. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से भी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मुलाकात करेंगी. सोमवार को प्रियंका गांधी ने प्रयागराज से अपनी बोट यात्रा शुरू की थी.  'धार्मिक स्थलों पर राजनीति से बाज नहीं आ रही बीजेपी'प्रियंका गांधी के विंध्यवासिनी देवी मंदिर में दर्शन के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगने को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी जी और उनके अंधभक्त मंदिर या धार्मिक स्थल को भी राजनीति से नहीं छोड़ रहे थे. उसका कारण यह है कि मोदी खुद को भगवान से भी बड़े समझने लगे हैं. वो धर्म को नहीं समझ रहे. धर्म और आस्था लोगों को जोड़ने का काम करती है ना कि तोड़ने का काम करती है.उन्होंने आगे कहा कि मोदी बाबा और उनके चालीस चोर के पास धरातल में दिखाने के लिए कुछ नहीं हैं. इसलिए ट्विटर पर नाम बदलने की होड़ लगी है. बार-बार नारे बदल कर ब्रांडिंग की जा रही है.  'स्टाइल में टिप्पणियां फिर उस पर वोट मांगेंगी प्रियंका'केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने ट्वीट कर प्रियंका गांधी की यात्रा की आलोचना करते हुए कहा कि अभी तक इनको गंगा, राम, हनुमान, गरीब कुछ याद नहीं आया. हमने इन विषयों को उठाया है और देश की राजनीति के लिए इन विषयों को ताकत बनाया है. हम लोगों के लिए ये मुद्दा आस्था का है वोट का नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *