धान खरीदी पर केंद्र की बेरुखी, CM बघेल ने ग्रामीणों से की PM मोदी को पत्र लिखने की अपील

दुर्ग
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में दुर्ग (Durg) जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र (Patan Assembly Seat) अंतर्गत ग्राम रानीतराई में सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) पहुंचे. सीएम बघेल ने रानीतराई गांव में लोगों की मांग के अनुरूप कॉलेज (College) और मिनी स्टेडियम (Mini Stadium) खोले जाने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने इसे आगामी बजट में शामिल करने की भी बात कही है.
 
इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने धान खरीदी (Paddy Procurement) पर केंद्र की बेरुखी (Rudeness) पर भी जमकर प्रहार किया. सीएम बघेल ने इसके लिए सभी ग्रामीणों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को चिट्ठी लिखने की सलाह दी है.

बता दें कि सीएम भूपेश बघेल सोमवार को यहां मड़ई समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, जहां सीएम को अपने बीच पाकर ग्रामवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. सीएम भूपेश बघेल भी अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ आत्मीयता (congeniality) के साथ तमाम ग्रामीणों से मिलें. साथ ही उनका अभिनंदन स्वीकार किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *