धर्म के जरूरी पहलुओं को हाइलाइट करना चाहते हैं आतिफ असलम

पाकिस्‍तान के मशहूर सिंगर आतिफ असलम को लेकर ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री को छोड़ सकते हैं। अब इन अफवाहों पर उन्‍होंने खुद रिऐक्‍शन दिया है।

आतिफ ने कहा, 'म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री को छोड़ने का टॉपिक काफी पर्सनल है लेकिन मैं दुनिया का हिस्‍सा होते हुए खुद को अपने धर्म से जुड़ा रखना चाहता हूं। मैं नहीं कहूंगा कि मैं पूरी तरह से म्‍यूजिक छोड़ रहा हूं लेकिन मैं धर्म के जरूरी पहलुओं को हाइलाइट करना चाहता हूं जैसे अल्‍लाह के 99 नाम और ताजदार-ए-हरम। मैं यह जानकर खुश होता हूं कि युवा न सिर्फ मेरा म्‍यूजिक सुनते हैं बल्कि इन चीजों के प्रति भी उनका झुकाव हो रहा है। हालांकि, मैं अब भी म्‍यूजिक छोड़ नहीं रहा हूं।'

पाकिस्‍तान में कोरोना वायरस के पहुंचने के बाद इंटरनेट पर अजान के पाठ को लेकर हाल ही में काफी चर्चा हुई। इस बारे में बोलते हुए आतिफ ने कहा, 'मैंने सुना था कि हमारे मोहम्मद साहब के समय में लोग अपनी छतों पर जाकर अजान करते थे। वहीं से आइडिया आया और बिना दूसरी बार सोचे मैंने इसके बारे में ठान लिया।'

सिंगर ने आगे कहा, 'इसे रिकॉर्ड करने के एक दिन पहले मैं रात को सो नहीं पाया। मैं उत्सुकता को रोक नहीं पा रहा था। उस फीलिंग को शब्‍दों में बयां नहीं किया जा सकता है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इस तरह का मौका मिलेगा।'

आतिफ की हालिया Asma-ul-Husna कोक स्‍टूडियो परफॉर्मेंस को दुनियाभर में सराहा गया। इस बारे में उन्‍होंने कहा, 'जिंदगी में हम कई सारी चीजें करते हैं, कुछ पुण्‍य कुछ पाप। मैं भाग्यशाली था कि ताजदार-ए-हरम परफॉर्म कर पाया और खुद को बहुत सौभाग्‍यशाली मानता हूं कि मुझे Asma-ul-Husna परफॉर्म करने का मौका मिला। नाम लेने के दौरान जो फीलिंग्‍स मुझे हुईं, उन्‍हें बयां नहीं कर सकता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *