देश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, अबतक 500 केस पॉजिटिव, 10 की मौत

नई दिल्ली
कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अबतक देश में करीब 500 लोग कोरोना के पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र और केरल है. महाराष्ट्र में अब तक 97 और केरल में 95 केस सामने आए हैं. कोरोना की वजह से 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. 135 करोड़ लोगों का देश को लॉकडाउन किया जा रहा है. 548 जिलों को लॉकडाउन किया गया है.
तेजी से बदल रहे हैं आंकड़े
कोरोना वायरस से अब तक 500 लोग संक्रमित हैं. ये आंकड़े तेजी से बदल रहे हैं. हर घंटे मरीजों की तादाद बढ़ रही है. हर रोज मरीजों की तादाद बढ़ रही है. भारत में कोरोना वायरस का पहला केस 30 जनवरी 2020 को रिपोर्ट हुआ. पहले केस से 100 केस होने में 45 दिन लगे. अब लगभग हर पांच दिन में भारत में कोरोना संक्रमण के केस दोगुने हो रहे हैं.
ये हैं राज्यवार आंकड़े
कोरोना के आंध्र प्रदेश में 7, बिहार में 2, छत्तीसगढ़ में एक, चंडीगढ़ में 6, दिल्ली में 29, गुजरात में 30, हरियाणा में 26, हिमाचल प्रदेश में 2, जम्मू-कश्मीर में 4, कर्नाटक में 33, केरल में 95, लद्दाख में 13, मध्य प्रदेश में 6, महाराष्ट्र में 97, ओडिशा में 2, पुदुचेरी में एक, पंजाब में 23, राजस्थान में 32, तमिलनाडु में 12, तेलंगाना में 33, उत्तर प्रदेश में 33, उत्तराखंड में 5 और पश्चिन बंगाल में 7 केस आए हैं. इसमें से 10 की मौत हो गई है, जबकि 44 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.
महाराष्ट्र और केरल में सबसे ज्यादा केस

देशभर में कोरोना के करीब 500 मामले सामने आए हैं. कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से हैं. यहां 97 लोगों में संक्रमण मिला है. इसमें तीन की मौत हो चुकी है. इसके बाद केरल का नंबर आता है. केरल में अब तक 95 केस सामने आए हैं. गनीमत की बात है कि केरल में किसी की मौत नहीं हुई है.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *