देश में डेढ़ लाख के पार कोरोना मरीज, 4 हजार से ज्यादा मौतें

    नई दिल्ली
देश में कोरोना की रफ्तार में कमी नहीं आ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार अब तक 1,51,767 लोग कोविड-19 से प्रभावित हुए हैं जबकि 64,426 लोग इस जानलेवा बीमारी से ठीक होकर घर जा चुके हैं। कोरोना के कारण 4,337 लोगों की मौत भी हुई है। आइए जानते हैं राज्यवार कोरोना मरीजों की लिस्ट। वहीं, 64 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं.

24 घंटे में 170 लोगों की मौत
पिछले 24 घंटे में 6,387 कोरोना के नए मरीज मिले हैं जबकि 170 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यााद मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। यहां 1,792 लोगों की मौत हुई है। तमिलनाडु में कोरोना के मरीजों की संख्या 17 हजार के पार पहुंच गई है।

तमिलनाडु, बिहार में तेजी से बढ़ रहे हैं आंकड़े
दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में कोरोना मरीजों की संख्या 17,728 पहुंच गई है। राज्य में कोरोना से अबतक 127 लोगों की जान गई है। इसके अलावा बिहार में कोरोना के मामले बढ़े हैं। प्रवासी मजदूरों के बिहार लौटने के बाद वहां कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है।

 महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद गुजरात में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब यहां कुल मरीजों की संख्या 14 हजार 821 हो गई है, जिसमें 915 की मौत हो चुकी है.

दिल्ली में भी कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 14 हजार 465 है. यहां अब तक 288 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. राजस्थान में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7536 है, जिसमें 170 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं, मध्य प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 7024 है, जिसमें 305 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में भी कुल कंफर्म केस की संख्या 6548 हो गई है, जिसमें 170 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में मरीजों का आंकड़ा 2983 है, जिसमें 13 लोगों की मौत हो चुकी है.

सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
कोरोना से जुड़ी कोई जानकारी लेने या देने के लिए हेल्पलाइन नंबर +91-11-23978046 पर फोन कर सकते हैं। इसके अलावा हर राज्य ने अपना हेल्पलाइन नंबर जारी किया हुआ है। नंबर देखने के लिए ऊपर क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *