देश के बाकी राज्यों 3 गुना ज्यादा कमाते हैं दिल्लीवाले

नई दिल्ली 
दिल्ली के लोगों के जीवन स्तर और उनकी कमाई में लगातार सुधार हो रहा है। प्रति व्यक्ति आय के मामले में दिल्ली दूसरे नंबर पर है। 'आप' सरकार के पांचवें साल में भी दिल्ली के विकास की रफ्तार जारी है। बजट-सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में इकनॉमिक सर्वे पेश किया। दिल्ली का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) पिछले साल की तुलना में 12.98 पर्सेंट ज्यादा है। 2018-19 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 3,65,529 रुपये सालाना रहने का अनुमान जताया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रति व्यक्ति आय 1,25,397 रुपये है।  

गाड़ियों की संख्या एक करोड़ के पार 
दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रही गाड़ियों की संख्या में लगातार तेजी आ रही है। मार्च 2018 तक कुल गाड़ियों की संख्या 1.09 करोड़ तक पहुंच गई। इनमें टूवीलर्स की संख्या 70 लाख से अधिक है। सर्वे के अनुसार दिल्ली में प्रति हजार व्यक्तियों पर गाड़ियों की संख्या 317 से बढ़कर 598 पर पहुंच गई। इन गाड़ियों में कार और जीप 32,46,637 और ऑटोरिक्शा की कुल संख्या 1,13,074 है। मोटरसाइकल और स्कूटर सहित टूवीलर की कुल संख्या 7.12 प्रतिशत बढ़कर 70,78,428 पर पहुंच गई। गाड़ियों की संख्या में सालाना वृद्धि की दर जहां 2005-06 में 8.13 प्रतिशत थी, वहीं 2017-18 में वृद्धि दर कम होकर 5.81 प्रतिशत रह गई। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *