देर रात 8 IAS और 2 PCS को आई ट्रांसफर की कॉल, जानें कहां भेजे गए

 लखनऊ  
प्रदेश सरकार ने गुरुवार देर रात आठ आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। आईएएस अधिकारियों में सीडीओ और विशेष सचिव स्तर के अधिकारी हैं। 

आईएएस अधिकारियों में विशेष सचिव एपीसी ब्रांच श्रीमती अस्मिता पाल को सीडीओ गाजियाबाद बनाया गया है। आयुष विभाग के विशेष सचिव आलोक यादव को सीडीओ मुजफ्फरनगर बनाया गया है। विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन राजकमल यादव को विशेष सचिव आयुष बनाया गया है। विशेष सचिव वित्त आकाशदीप को विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन में तैनात किया गया है। 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, लखनऊ की अपर प्रबंध निदेशक श्रीमती थमीम अंसरिया ए को सीडीओ फतेहपुर बनाया गया है। विशेष सचिव नियोजन सुश्री जसजीत कौर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में अपर प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात किया गया है। विशेष सचिव युवा कल्याण देवेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा को विशेष सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन बनाया गया है। अवनीश कुमार शर्मा विशेष सचिव श्रम एवं सेवायोजन व सचिव यूपी भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, लखनऊ को संयुक्त प्रबंध निदेशक यूपी जल निगम लखनऊ बनाया गया है।  

पीसीएस अधिकारियों में प्रेम प्रकाश सिंह को अपर आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल से स्थानांतरित करते हुए श्रम एवं सेवायोजन विभाग में विशेष सचिव तथा यूपी भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, लखनऊ में सचिव पद पर तैनात किया गया है। आबकारी विभाग के संयुक्त सचिव महेंद्र कुमार मिश्रा को युवा कल्याण निदेशालय, लखनऊ में संयुक्त निदेशक पद पर तैनात किया गया है। 

तीन नए पीसीएस को तैनाती 

प्रदेश सरकार ने तीन नए पीसीएस अधिकारियों को भी दो साल के प्रोबेशन पर एसडीएम पद पर तैनाती दी है। इनमें आशुतोष कुमार राय को मऊ, अविनाश त्रिपाठी को सहारनपुर और राजीव उपाध्याय को देवरिया में तैनात किया गया है। पिछले दिनों कानपुर नगर में एसडीएम तैनात की गईं अंशिका दीक्षित को अब बदलकर कानपुर देहात में तैनात किया गया है। 

चालीस पीसीएस ट्रेनिंग के लिए नामित 

प्रदेश सरकार ने वर्ष 2016 की लोक सेवा आयोग, प्रयागराज की परीक्षा के आधार पर पीसीएस में चयनित और नियुक्त हुए 40 अधिकारियों को ट्रेनिंग के लिए नामित किया है। ये अधिकारी 14 अक्तूबर, 2019 से 10 जनवरी, 2020 तक यूपी प्रशासन एवं प्रबंध अकादमी में ट्रेनिंग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *