दुनिया की टॉप-60 कंपनियों की लिस्ट में शामिल , मार्केट कैप 11 लाख करोड़

मुंबई

जियो में हुए भारी निवेश के कारण रिलायंस कर्ज मुक्त हो गई और पिछले तीन महीने में इसके शेयर में 90 फीसदी से ज्यादा की तेजी (Reliance share price)आई है। यह अपने ऑल टाइम पर हाई पर ट्रेड कर रहा है, जिससे कंपनी का मार्केट कैप बहुत तेजी से बढ़ा। रिलायंस भारत की पहली कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 11 लाख करोड़ पहुंचा है।

रिलायंस दुनिया में अभी 58 नंबर पर
रिलायंस इंडस्ट्रीज बहुत जल्द दुनिया की टॉप-50 कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो सकती है। मार्केट कैप के लिहाज से यह दुनिया में अभी 58 नंबर पर है। इसका मार्केट कैप 151 अरब डॉलर है। यह यूनिलीवर, चाइना मोबाइल और मैकडोनाल्ड्स जैसी कंपनियों से ज्यादा है। यूनिलीवर का मार्केट कैप 146 अरब डॉलर है और यह दुनिया में 60वें स्थान पर है। चाइना मोबाइल 143 अरब डॉलर मार्केट कैप के साथ 61वें स्थान पर और मैकडोनाल्ड्स 141 अरब डॉलर के साथ 62वें स्थान पर है।

अंबानी दुनिया के टॉप-10 अमीर में शामिल

हाल ही में मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप-10 अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हुए थे। उनकी कुल संपत्ति 64.5 अरब डॉलर है। कुछ महीने पहले की बात है जब उनसे एशिया के सबसे अमीर का तमगा छिन गया था और अलीबाबा के जैक मा उनसे आगे निकल गए थे।

सऊदी अरामको दुनिया की सबसे महंगी कंपनी
दुनिया की टॉप कंपनियों की बात करें तो सऊदी अरामको दुनिया की सबसे महंगी कंपनी है। उसका मार्केट कैप 1765 अरब डॉलर है। दूसरे नंबर पर ऐपल है जिसका मार्केट कैप 1525 अरब डॉलर है। माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप 1489 अरब डॉलर, ऐमजॉन का मार्केट कैप 1324 अरब डॉलर, अल्फाबेट का मार्केट कैप 980 अरब डॉलर, फेसबुक का मार्केट कैप 672 अरब डॉलर, अलीबाबा 600 अरब डॉलर, टेंशेंट 565 अरब डॉलर, बर्कशायर हैथवे 441 अरब डॉलर और जॉनसन ऐंड जॉनसन 378 अरब डॉलर की कंपनी है।

तीन साल में तीन गुना बढ़ा मार्केट कैप
रिलायंस की बात करें तो महज तीन साल के भीतर इसका मार्केट कैप 4 लाख करोड़ से 11 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। फरवरी 2017 में कंपनी का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ था। अक्टूबर 2017 में यह 6 लाख करोड़ की हो गई। अगस्त 2018 में 8 लाख करोड़, अक्टूबर 2019 में 9 लाख करोड़, नवंबर 2019 में 10 लाख करोड़ और जून 2020 में 11 लाख करोड़ की कंपनी बन गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *