दिव्यांग और बुजुर्गों को मिल रही टोल फ्री नंबर 104 से मदद

रायपुर
प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति में टोल फ्री नंबर 104 बुजुर्गों और दिव्यांगजन के लिए मददगार साबित हो रहा है। सभी जिलों से इस नंबर पर फोन कर बुजुर्ग और दिव्यांगजन मदद ले रहे हैं। 27 मार्च को टोल फ्री नंबर 104 के मध्यम से 21 बुजुर्गों और दिव्यांगजन की मदद की गई। समाज कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। विभागीय सचिव प्रसन्ना आर. ने दिव्यांगजन और बुजुर्गों को तुरंत मदद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

कोरबा से अलबर्ट ने टोल फ्री नंबर 104 मे फोन कर बताया कि उनकी पत्नी श्रीमती गौरी  अल्बर्ट नेत्रबाधित हैं, उन्हें बुखार है और बलगम भी आ रहा है। अलबर्ट की समस्या  के सम्बन्ध में जिले के समाज कल्याण अधिकारी को सूचित किया गया। अधिकारी द्वारा तुरंत  गाड़ी का प्रबंध कर श्रीमती गौरी को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की गई। इसी तरह दिव्यांगजन और बुजुर्गों को राशन, दवाई, इलाज, पेंशन, विशेष वाहन भत्ता संबंधी समस्याओं में जानकारी और मदद देकर समस्या का निराकरण किया गया। इसके अतिरिक्त दिव्यांगजन टोल फ्री नंबर 1800-180-1253 पर फोन कर भी कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में जानकारी ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *