दिव्यता के साथ पूर्ण आकार ले रही आदि शंकराचार्य जी की “एकात्‍मकता की मूर्ति”

18 सितंबर को ओंकारेश्वर के मांधाता पर्वत पर आचार्य शंकर की 108 फीट की प्रतिमा का होगा भव्य अनावरण।

संभाग के ओंकारेश्वर में एकात्म धाम के अंतर्गत आचार्य शंकर की 108 फीट ऊंची बहुधातु प्रतिमा का अनावरण वैदिक रीति के साथ देश के प्रमुख साधु-संतों की उपस्थिति में 18 सितम्बर को किया जाएगा. प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विशेष उपस्थिति में होगा कार्यक्रम की आयोजन के लिये व्यापक तैयारियां प्रारंभ हो गई है। कार्यक्रम मान्धाता पर्वत पर सुबह 9 बजे शुरू होकर शाम 7 बजे तक चलेंगे। 18 सितम्बर को मान्धाता पर्वत पर सुबह साढ़े 10 बजे दोपहर साढ़े 12 बजे तक आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची एकात्मता की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम होगा। अनावरण का मुख्य कार्यक्रम 18 सितम्बर को सुबह साढ़े 10 बजे से प्रारंभ होगा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आचार्य शंकर की एकात्मता की मूर्ति के चरणों में पुष्पाजंलि अपर्ति करेंगे।
विशेषता आदि शंकराचार्य की मूर्ति 100 टन वजनी, 23000 पंचायतों से जुटाए कॉपर अन्य धातु से बनी है।
समारोह में महाकालेश्वर, काशी विश्वनाथ, हरिद्वार समेत देशभर से पीठाधीश्वर व साधु-संत जुटेंगे। सभी पीठों के शंकराचार्य भी आमंत्रित किए गए हैं। 3000 साधु-संतों के ठहरने की व्यवस्था रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *