दिल्ली यूनिवर्सिटी का ये कोर्स सबसे ज्यादा डिमांड में, हुए 90,000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली

DU Admission 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पिछले कई सालों से इंग्लिश (ऑनर्स) में स्टूडेंट्स की रुचि काफी बढ़ी है. जिस वजह से डीयू में ये कोर्से ग्रेजुएशन के लिए सबसे ज्यादा मांग किए जाना वाला कोर्स बन चुका है. बता दें, इंग्लिश ऑनर्स के लिए अब तक 92,3469 आवेदन प्राप्त हुए हैं. अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 मई की रात से शुरू हो हो गई थी. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 14 जून है. पहली कट-ऑफ लिस्ट 20 जून को निकलने की संभावना है.

इंग्लिश के अलावा, राजनीति विज्ञान, बीए कार्यक्रम, अर्थशास्त्र और इतिहास में सबसे अधिक मांग के रूप में उभर रहे अन्य कोर्सेज में शामिल हैं. सामान्य पैटर्न के अनुसार, साइंस विषय की ज्यादा मांग नहीं है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल भी, इंग्लिश ऑनर्स में 1,26,327 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिसके साथ ही ये कोर्से सबसे ज्यादा मांग किए जाने वाला कोर्स बन गया था. क्योंकि 55 साल एक इंग्लिश सीट के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे थे. बता दें, DU की 63 कॉलेज में करीब 48 कोर्सेज के करवाए जाते हैं.

दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, राजनीति विज्ञान में 83,504 आवेदन प्राप्त हुए हैं, बीए प्रोग्राम को 80,967 रजिस्ट्रेशन हासिल हुए हैं. अर्थशास्त्र को 80,277 आवेदन प्राप्त हुए हैं और इतिहास को अब तक 76,635  रजिस्ट्रेशन हासिल हुए हैं.

ऐसे करें दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन

1. सबसे पहले आप डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर UG Admission Portal  खोलें.

2. पोर्टल पर जाकर सबसे पहले स्टूडेंट मांगी गई जानकारियां देकर अपना रजिस्ट्रेशन करें.

3. यहां स्टूडेंट अपना मेल आईडी और पासवर्ड जेनरेट होता है, इसे आपको सुरक्षित रखना होगा.

4. पहले स्टेप में फॉर्म भरते ही आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट थे.

5. आपने yes का विकल्प चुना तो आपसे रोल नंबर मांगा जाएगा. इसे डालते ही आपकी एकेडमिक जानकारी भर जाएगी.

6. दूसरे बोर्ड के स्टूडेंट सभी पर्सनल और एकेडमिक जानकारियां अपने आप भरेंगे.

7. मांगे गए फार्मेट में सभी दस्तावेज अपलोड करें, अंत में फॉर्म री चेक करके फीस जमा कर दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *