दिल्ली मेट्रो के द्वारका-नजफगढ़ कॉरिडोर पर शुरू हुआ ट्रायल रन

नई दिल्ली
दिल्ली मेट्रो के 4.2 किलोमीटर से ज्यादा लंबे द्वारका-नजफगढ़ कॉरिडोर पर ट्रायल रन शुरू हो चुका है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस कॉरिडोर के 3 स्टेशनों में से द्वारका और नांगली एलिवेटेड हैं जबकि नजफगढ़ स्टेशन भूमिगत है।
डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया, '4.295 किलोमीटर लंबे द्वारका-नजफगढ़ मेट्रो कॉरिडोर पर ट्रायल रन शुरू हो चुका है। इस लाइन के सितंबर 2019 में पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है।' यह भी कहा जा रहा है कि कॉरिडोर को 1.18 किलोमीटर और बढ़ाते हुए धनसा स्टैंड तक पहुंचाया जाएगा और इसमें दिसंबर 2020 तक का वक्त लगेगा।

डीएमआरसी ने कहा, 'ट्रायल रन के दौरान मेट्रो ट्रेन को सिविल स्ट्रक्चर पर चलाकर यह सुनिश्चित करने के लिए जांच की जानी है कि ट्रैक पर दौड़ने के दौरान कोई बाधा न आए। आने वाले दिनों में सिग्नलिंग ट्रायल शुरू होने की उम्मीद है।'

दिल्ली मेट्रो का ऑपरेशनल नेटवर्क फिलहाल 343 किलोमीटर से ज्यादा है। इसके कई कॉरिडोर और 250 स्टेशन हैं। औसतन करीब 28 लाख यात्री रोजाना दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *