दिल्ली में 43 फीसदी संक्रमित स्वस्थ, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहतभरी खबर

 नई दिल्ली      
दिल्ली में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 30 मई तक कोरोना के 18,549 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 8075 मरीज ठीक हो चुके हैं। यानी अब तक 43 फीसदी से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 416 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

दिल्ली में इस वक्त संक्रमित मरीजों की संख्या 10058 है, जिसमें से 5139 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। लॉकडाउन के पहले चरण की तुलना में चौथे चरण में ठीक होने वालों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। पहले चरण में संक्रमण के मामले 1561 थे, जबकि ठीक होने वालों की संख्या 30 थी, जो दो फीसदी से भी कम थी। 

दूसरे चरण में संक्रमितों की संख्या 4549 पहुंच गई, तो ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1362 यानी 29 फीसदी हो गई। लॉकडाउन-3 में संक्रमित मरीजों की संख्या 9755 तो ठीक होने वालों की संख्या 4202 हो गई, जो कुल मामलों का 43 फीसदी था। वहीं, लॉकडाउन के चौथे चरण में मरीजों के ठीक होने की दर 45 फीसदी तक पहुंच गई है।

देश में क्या हैं कोरोना के हाल?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल कोरोना रोगियों की संख्या 1,73,763 तक पहुंच गई है। जबकि मृतकों की संख्या 4,971 हो गई है। स्वस्थ होने वालों की संख्या में अच्छी बढ़ोतरी हुई है। अब तक 82370 लोग स्वस्थ हो गए हैं। उपचाराधीन लोगों की संख्या 86422 है। यानी स्वस्थ हो चुके और मौजूदा मरीजों की संख्या में ज्यादा अंतर नहीं रह गया है। देश में अब स्वस्थ होने की दर बढ़कर 47.40 हो गई है। इसमें 4.51 फीसदी का इजाफा बीते चौबीस घंटों में हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *