दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2,909 लोग पॉजिटिव पाए गए, फिर बढ़े 3000 के करीब कोरोना मरीज 

नई दिल्ली  
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस अपना कहर बरपाना जारी रखे हुए है. दिल्ली में कोरोना मरीजों के आकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. अब यह आंकड़ा 62 हजार के पार हो चुका है. राजधानी में सोमवार को कोरोना से 3 हजार के करीब लोग संक्रमित पाए गए.
 
दिल्ली में सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव 2,909 लोग रिपोर्ट किए गए, जबकि पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण से 58 और लोगों की मौत हो गई. दूसरी तरफ, दिल्ली के लिए सोमवार को भी राहत देने वाली रिपोर्ट सामने आई, जिसमें पिछले 24 घंटे में संक्रमित से ज्यादा लोग इलाज के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज हुए. राजधानी में सोमवार को कोरोना के 3,589 मरीज ठीक हुए.

एक्टिव मरीजों की संख्या 23,820

राजधानी दिल्ली में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 62,655 हो गई, वहीं अब तक 2,233 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, अच्छी रिपोर्ट ये है कि कुल संक्रमितों में से आधे से ज्यादा मरीज ठीक भी हो चुके हैं. यानी दिल्ली में अभी कोरोना के 36,602 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं. फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 23,820 है.
 
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,682 टेस्ट हुए. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक 3,84,696 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं. वहीं, बीते दिनों जहां होम क्वारनटीन को लेकर उपराज्यपाल ने रोक लगा दी थी, हालांकि उन्होंने बाद में अपना फैसला वापस ले लिया. इस बीच, दिल्ली में अभी होम क्वारनटीन हुए कोरोना मरीजों की संख्या 12,922 है. वहीं, दिल्ली में रविवार को पिछले 24 घंटे में तीन हजार लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 59,746 हो गया था. बीते दिन पिछले 24 घंटे में 63 लोगों की इस संक्रमण के कारण जान चली गई थी.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *