दिल्ली एयरपोर्ट को मिले 4 स्टार, सिंगापुर का चांगी हवाईअड्डा 7वें साल भी सर्वश्रेष्ठ

 
नई दिल्ली 

विमानन क्षेत्र की यूरोपीय समीक्षा एजेंसी स्काईट्रैक्स ने दिल्ली एयरपोर्ट को 4-स्टार रेटिंग देते हुए देश और मध्य एशिया का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट घोषित किया है। वहीं सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट लगातार 7वें साल दुनिया का सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डा घोषित किया गया है। यूके की कंसल्टेंसी फर्म स्काईट्रैक्स ने हवाई यात्रियों पर किए गए सर्वे के आधार पर दुनिया के 100 एयरपोर्ट्स की रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारत के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट (दिल्ली) का 59वां नंबर है। इसकी रैंकिंग में 7 पायदान का सुधार हुआ है, 2018 में यह 66वें नंबर पर था।

इन सुविधाओं के कारण बेस्ट है चांगी एयरपोर्ट
सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट में रूफ टॉप स्विमिंग पूल, दो मूवी थिएटर्स और शॉपिंग स्पॉट्स इतनी जबरदस्त है कि इसकी दुनियाभर में चर्चा है।
खाली समय बिताने के लिए चांगी एयरपोर्ट पर काफी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।
अगले महीने दुनिया का सबसे लंबा इनडोर वॉटरफॉल भी चांगी एयरपोर्ट में शामिल हो जाएगा जो इसकी सर्वश्रेष्ठा को बढ़ाएगा।

इन एयरपोर्ट को मिली ये रेटिंग
जापान का टोक्यो इंटरनेशनल एयरपोर्ट (हनेडा) इस साल दूसरे नंबर पर आ गया। पिछले साल यह तीसरे नंबर पर था। हनेडा को दुनिया का सबसे अच्छे घरेलू एयरपोर्ट और सबसे स्वच्छ एयरपोर्ट का खिताब भी मिला है।
इंचेऑन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (द. कोरिया) तीसरे नंबर पर फिसल गया है। पिछले साल दूसरे नंबर पर था। इसे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ट्रांजिट एयरपोर्ट का अवॉर्ड मिला है।
दुनिया के 100 एयरपोर्ट्स की लिस्ट में आईजीआई के अलावा भारत के 3 अन्य एयरपोर्ट शामिल हैं।
मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट इस साल 64वें नंबर पर रहा है। पिछले साल 63वां नंबर था।
राजीव गांधी हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट की रैंकिंग में 10 पायदान का सुधार हुआ है। यह 66वें नंबर पर रहा है।
बेंगलुरु का केम्पेगोडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट 5 पायदान नीचे फिसलकर 69वें नंबर पर रहा है।

ऐसे तय होती है रेटिंग
स्काईट्रैक्स किसी एयरपोर्ट को रेटिंग प्रदान करते समय 500 उत्पादों तथा सेवाओं की गुणवत्ता का विश्लेषण करती है। इनमें परिचालन दक्षता (operating efficiency), सफाई, यात्री सुविधा, कर्मचारी सेवा, खाने-पीने की सुविधा, वाई-फाई आदि सभी को मिलाकर एयरपोर्ट की रेटिंग तय की जाती है।

डायल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ग्रहण किया अवॉर्ड
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का प्रबंधन करने वाली कंपनी डायल ने गुरुवार को बताया कि लंदन में 27 मार्च को आयोजित एक कार्यक्रम में उसे यह पुरस्कार प्रदान किया गया। डायल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेह कुमार जयपुरियार ने पुरस्कार ग्रहण किया। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय एयरपोर्ट के संचालन के लिए काम करने वाली विभिन्न एजेंसियों को देते हुए कहा कि यह एयरपोर्ट पर उपलब्ध सेवाओं की गुणवत्ता को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *