दिन-रात्रि टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया फायदे की स्थिति में होगा: स्मिथ

मुंबई
ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा है कि भारत की तुलना में गुलाबी गेंद से अधिक टेस्ट खेलने का अनुभव ऑस्ट्रेलिया को दिसंबर में दोनों देशों के बीच होने वाले दिन-रात्रि टेस्ट में 'थोड़ा फायदे' की स्थिति में रखेगा। लेकिन विराट कोहली की अगुआई वाली टीम में ऐसे बल्लेबाज हैं, जो इस चुनौती का सामना कर सकते हैं। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने पिछले हफ्ते पुष्टि की थी कि भारत चार टेस्ट, तीन एकदिवसीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के पूर्ण दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया आएगा। दूसरा टेस्ट दूधिया रोशनी में खेला जाएगा, जो एडिलेड में 11 दिसंबर को शुरू होगा। सोनी स्पोर्ट्स इंडिया के फेसबुक सत्र में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्मिथ ने कहा, 'हमने भारत की तुलना में दिन-रात्रि के अधिक टेस्ट खेले हैं जो शायद फायदे की स्थिति हो सकती है।' उन्होंने कहा, 'भारत कोलकाता में दिन-रात्रि टेस्ट में काफी अच्छा खेला था। वह अलग मैच था लेकिन निश्चिततौर पर उनके पास ऐसे बल्लेबाज हैं, जो गुलाबी गेंद से मुश्किल हालात का सामना कर सकते हैं और उनके गेंदबाज स्तरीय हैं।' इस स्टार बल्लेबाज ने कहा, 'वे विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं, जो किसी भी हालात से सामंजस्य बैठाने में सक्षम हैं इसलिए मुझे काफी रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।'

भारत 11 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगा और इसके बाद बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी को बचाने के लिए मैदान में उतरेगा। टेस्ट सीरीज की शुरुआत गाबा में होगी, जहां ऑस्ट्रेलिया का रेकॉर्ड शानदार है। स्मिथ ने कहा, 'गाबा (ब्रिसबेन) में हमारा रेकॉर्ड किसी के भी खिलाफ अच्छा है। वह हमारे लिए गढ़ की तरह है। हम लंबे समय से पहला टेस्ट वहां खेलना चाहते हैं।' 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *