दिग्गज अकरम से होती थी इरफान की तुलना: सुरेश रैना 

नई दिल्ली
कोविड-19 महामारी का असर क्रिकेट जगत पर भी पड़ा और सभी इंटरनैशनल सीरीज, क्रिकेट टूर्नमेंट को स्थगित किया गया है। ऐसे में क्रिकेट जगत की दिग्गज हस्तियां सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी पुरानी यादें ताजा कर रही हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान से जुड़ी बातें शेयर कीं। आईपीएल टीम चेन्नै सुपर किंग्स के इस दिग्गज बल्लेबाज ने एक शो के दौरान इरफान पठान की तारीफ की। उन्होंने यहां तक कहा कि इरफान के घुंघराले बाल और बोलिंग स्टाइल को देखकर उनकी तुलना पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम से की जाती थी।

33 वर्षीय सुरेश रैना ने 'क्रिकेट कनेक्टेड' शो में कहा कि इरफान की तुलना एक समय वसीम अकरम से की जाती थी। उन्होंने कहा, 'ऐसा इसलिए होता था, क्योंकि उनका बोलिंग स्टाइल और घुंघराले बालों के कारण लुक अकरम से मिलते थे। जब मैं भारतीय टीम में आया, तब तक इरफान पठान एक बड़ा नाम बन चुके थे।'उन्होंने कहा, 'हर कोई उनकी (इरफान पठान) तुलना वसीम अकरम से करता था। लंबे और घुंघराले बालों की वजह से इरफान एक शैंपू के ब्रांड एंबैसडर लगते थे। मुझे 2005 में टीम इंडिया में मौका मिला तब तक वह काफी फेमस हो चुके थे।' दिसंबर 2003 में इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इरफान पठान ने अपने करियर में 120 वनडे, 29 टेस्ट और 24 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। उन्होंने टेस्ट में 100, वनडे में 173 और टी20 इंटरनैशनल में कुल 28 विकेट झटके। खतरनाक कोरोना वायरस के कारण भारत समेत कई देशों में 2 महीने से भी ज्यादा समय तक लॉकडाउन रहा। ऐसे में इरफान पठान समेत क्रिकेट जगत की दिग्गज हस्तियों ने अपने-अपने घर पर फैमिली संग समय बिताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *