ईसीबी ने खिलाड़ियों व टीमों को नकद लेन-देन से बचने को कहा, विशेष डेबिट कार्ड जारी किये

कराची
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने विश्व कप को भ्रष्टाचार मुक्त रखने की कोशिश के अंतर्गत सभी खिलाड़यिों, अधिकारियों, अंपायरों और मैच रैफरियों को विशेष डेबिट कार्ड जारी किये हैं। साथ ही इन सभी को टूर्नामेंट के दौरान नकद में लेन देन से बचने की सलाह दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईसीबी ने ये कार्ड जारी किये हैं जिसने खिलाड़ियों और अधिकारियों को नकद या चेक के जरिये भुगतान करने के बजाय भुगतानाभत्ते विशेष डेबिट कार्ड में जमा किये हैं। रिपोर्ट के अनुसार ईसीबी ने खिलाड़ियों, टीम अधिकारियों और मैच अधिकारियों को छह जून तक सारे भुगतान जमा किये हैं। यह कार्ड अगस्त तक वैध है और इसे खरीदारी, भुगतान के अलावा रेस्त्रां में इस्तेमाल किया जा सकता है। अब तक मेजबान टीम मैनेजर को सीधे वेतन देती थी जो खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों को दैनिक भत्ते या अन्य भुगतान वितरित करते थे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कहा कि उसने विश्व कप में कुछ विशेष कदम उठाये हैं ताकि खिलाड़ियों को किसी तरह की अवांछित पेशकश से रोका जा सके। रिपोर्ट के अनुसार डेबिट कार्ड के इस्तेमाल से आईसीसी भ्रष्टाचार अधिकारी टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों, टीम और मैच अधिकारियों द्वारा सभी वित्तीय लेनदेन पर निगाह रख सकते हैं। इसके अनुसार मान्यता प्राप्त क्रिकेट बोर्ड ने भी आईसीसी के इस कदम का समर्थन किया। आईसीसी एसीयू अधिकारी अपनी ब्लैकलिस्ट में मौजूद लोगों पर करीब से निगाह लगाये हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *