दांव पर जीती हुईं 116 सीटें: BJP की असली परीक्षा अभी बाकी

 
नई दिल्ली 

लोकसभा चुनाव के चार चरणों का मतदान खत्म हो चुका है। लगभग 70% सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है। सैकड़ों उम्मीदवारों का भाग्य EVM में बंद हो चुका है। पर बाकी बचे तीन चरणों का चुनाव बीजेपी के लिए काफी अहम है। बीजेपी ने इन तीन चरणों के 169 सीटों में से 2014 के चुनाव में 116 सीटें जीती थीं। ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी के लिए असली परीक्षा अब शुरू हुई है। क्या बीजेपी बाकी के तीन चरणों में 2014 के प्रदर्शन को दोहरा पाएगी? मतदान के चौथे चरण में सोमवार को नौ राज्यों में 72 सीटों पर वोटिंग हुई, जहां से कुल 961 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे। 
 
बीजेपी की असली परीक्षा बाकी 
बीजेपी की असली परीक्षा अब बाकी के तीन चरणों में होनी है। दरअसल, 2014 के चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान में लोकसभा की सभी सीटें जीती थीं जबकि मध्य प्रदेश में भी उसका प्रदर्शन शानदार रहा था। पिछले साल हुए इन राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा था। ऐसे में पार्टी के लिए 2014 वाले प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती होगी। सोमवार को दोनों राज्यों की जिन 19 सीटों पर वोटिंग हुई, उसमें से 6 सीटें मध्य प्रदेश और 13 राजस्थान की थीं। 

बाकी तीन चरण में यहां वोटिंग 
पांचवें चरण में बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की 1, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश में 7, राजस्थान में 12, यूपी में 14, पश्चिम बंगाल में 7 सीटों पर वोटिंग होनी है। यहां 6 मई को वोट पड़ेंगे। छठे चरण में बिहार में 8, हरियाणा में 10, झारखंड में 4, मध्य प्रदेश में 8, यूपी में 14, पश्चिम बंगाल में 8, दिल्ली में 7 सीटों पर वोटिंग होनी है। यहां 12 मई को मतदान होगा। सातवें चरण में बिहार में 8, हिमाचल प्रदेश में 4, झारखंड में 3, मध्य प्रदेश में 8, पंजाब में 13 यूपी में 13, पश्चिम बंगाल में 9 और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में वोटिंग होनी है। यहां 19 मई को मतदान होना है। 

चौथे चरण की वोटिंग खत्म 
चौथे चरण के मतदान के साथ 543 लोकसभा सीटों में से 373 सीटों के लिए वोटिंग पूरी हो गई। सोमवार को जिन 72 सीटों के लिए वोटिंग हुई, उसमें 45 सीटों पर बीजेपी, 9 पर उसकी सहयोगी शिवसेना और 2 पर एलजेपी का कब्जा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *