दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच बने जैक कैलिस

जोहानिसबर्ग
दक्षिण अफ्रीका के महान हरफनमौला जैक कैलिस को अगले सत्र के लिए टीम का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने ट्विटर पर कहा, ''दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला जाक कैलिस को टीम का बल्लेबाजी सलाहकार बनाया गया है। वह बुधवार से टीम से जुड़ेंगे।'' कैलिस ने सभी प्रारुपों में 519 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर 25534 रन बनाये हैं और 577 विकेट लिए हैं। उन्होंने 166 टेस्ट, 328 वनडे और 25 टी-20 मैच खेले हैं। पांच साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके कैलिस के नाम टेस्ट में 45 और वनडे में 17 शतक हैं। वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजी सलाहकार रह चुके हैं। इससे पहले टेस्ट विकेटकीपर मार्क बाउचर को पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका का मुख्य कोच बनाया गया। मार्क बाउचर 2023 तक दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कोच रहेंगे। 

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 से ही दक्षिण अफ्रीकी टीम काफी मुश्किल दौर से गुजर रही है। ऐसे में टीम में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। क्रिकबज ने स्मिथ के हवाले से लिखा था, “मैं बाउचर को बोर्ड में इसलिए लेकर आया क्योंकि मुझे लगता है कि वह युवा और अनुभवहीन दक्षिण अफ्रीकी टीम को एक मजबूत टीम में बदल सकते हैं। उनके पास अंतरार्ष्ट्रीय खिलाड़ी के तौर पर लंबा अनुभव है। एक टीम को टेस्ट में सफल बनाने के लिए क्या कुछ चाहिए होता है वो बाउचर के पास है। बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) में चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए सुझाव देते हुए कहा था कि सीएसए को पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को क्रिकेट निदेशक और पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर को टीम का मुख्य कोच बनाना चाहिए। पीटरसन ने अपने ट्वीट में पूर्व गेंदबाज मखाया नतिनी को गेंदबाजी कोच बनाने की भी बात कही थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *