दंतेवाड़ा सीट पर किसका कब्ज़ा कल होगा फैसला, सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती

दंतेवाड़ा
 निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 27 सितंबर को दंतेवाड़ा उप चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा। मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी। मतगणना के द्वारा पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। मतों की गिनती 14 टेबल अैर 20 राउंड में पूरी होगी। बता दें कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए निर्वाचन आयोग ने सीआरपीएफ, सीएएफ, डीएफ और डीआरजी के कुल 800 जवान तैनात किए गए हैं।

गौरतलब है कि नक्सलगढ़ दंतेवाड़ा में उप चुनाव के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान 23 सितंबर को संपन्न हुआ। मतदान के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उप चुनाव में 54.15 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *