दंतेवाड़ा में IED विस्फोट में एक जवान घायल

दंतेवाड़ा
 दंतेवाड़ा के कुआकोंडा ब्लॉक ग्राम डोकापरा के जंगल में सोमवार को एक प्रेशर आईडी के चपेट में आकर डीआरजी का जवान घायल हो गया। घायल जवान का नाम संतु राम बताया गया है। उसका बायां पैर बुरी तरह जख्मी है। घायल जवान को साथियों ने बाइक से ग्राम हिरोली तक फिर स्कार्पियो वाहन से बचेली ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दंतेवाड़ा और दंतेवाड़ा से एअरलिफ्ट कर रायपुर ले जाने की तैयारी चल रही है।

ज्ञात हो कि हिरोली ग्राम पंचायत में कथित फर्जी ग्रामसभा के जांच संबंधी ग्रामीणों के बयान लेने प्रशासनिक टीम पहुंची थी। टीम की सुरक्षा के लिए करीब 700 जवान रोड ओपनिंग पार्टी और आसपास के जंगलों में तैनात किए गए थे।

इन्हीं जवानों में से संतुराम ग्राम हिरोली से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर ग्राम ढोका पारा के जंगल में तैनात था। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए बम में उसका पैर आ गया। सेट से जानकारी के मौके पर साथी जवान पहुचे और उसे राहत देते जंगल से बाहर निकला।

घटना की पुष्टि करते हैं एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया है कि जवान खतरे से बाहर है। एसपी के मुताबिक मौके से दो और जिंदा बम बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *