तेज बहादुर पर बोले CM केजरीवाल- मोदी जी, आप तो बहुत कमज़ोर निकले

 
नई दिल्ली

 वाराणसी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नामांकन दर्ज करने वाले बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव के नामांकन को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तेज बहादूर का नामांकन रद्द होने पर मोदी को आड़े हातों लेते हुए ट्वीट किया और कहा कि ‘इतिहास में ऐसे कम मौक़े होंगे जब उस देश का जवान अपने PM को चुनौती देने को मजबूर हो पर इतिहास में ये पहला मौक़ा है कि एक PM एक जवान से इस क़द्र डर जाए कि उसका मुक़ाबला करने की बजाए तकनीकी ग़लतियाँ निकाल कर नामांकन रद्द करा दे मोदी जी, आप तो बहुत कमज़ोर निकले। देश का जवान जीत गया।

आपको बता दें की तेज बहादुर यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 24 अप्रैल को वाराणसी से नामांकन दायर किया था और अपने हलफनामे में बताया था कि भ्रष्टाचार के आरोप के चलते सेना से उन्हें बर्खास्त किया गया है। लेकिन तेज बहादुर ने समाजवादी पार्टी का टिकट मिलने पर दोबारा नामांकन (29 अप्रैल) के वक्त जो हलफनामा दायर किया था उसमें इस जानकारी को छुपा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *