तेज गर्मी संग कोरोना ने अब लोगों को घर में रहने किया मजबूर

रायपुर
आम लोगों को दो माह से अधिक समय हो गए कोरोना से जूझते अब मई महीने में नौतपा की तेज गर्मी ने परेशानी और बढ़ा दी है। घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है हालांकि पिछले दिनों बारिश होने से लग रहा था कि इस बार गर्मी कम पड़ेगी लेकिन दो दिन से पारा 44 के पास घूम रहा है और झुलसाने लगी है यह गर्मी,मानकर चले पखवाड़े पर इससे जूझना होगा इसके बाद ही तपिश कुछ कम होगी। दो दिन के लाकडाउन के बाद सोमवार बाजार खुले तो जरूर लेकिन दोपहर में फिर से वीरानी छाने लगी। जरूरी चीजों के लिए लोग निकल रहे थे। शाम को बाजार बंद होने का समय अब एक घंटे बढऩे से छह बजे तक हो गया है,इसलिए बाजार दिन ढलते वैसे भी बंद हो जायेगा। रायपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी तेज गर्मी पडऩे की खबर है। केंद्रीय मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़, ओडिशा, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश, यानम, रायलसीमा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के छिटपुट क्षेत्रों में भी अगले तीन-चार दिनों के दौरान भी लू चल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *