तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी से की अपील, ’12 करोड़ बिहारियों को बचा लीजिए’

 पटना 
बिहार में कोरोना के खौफ और लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज के बढ़ते आंकड़ों के बीच नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी से 12 करोड़ बिहारियों को बचा लेने का आग्रह किया है। दरअसल बिहार में कोरोना वायरस तेजी से अपना पैर पसार रहा है। यहां एक ही दिन जांच में एक साथ चार नए कोविड-19 पॉजिटिव केस सामने आने के बाद राज्य में वायरस से संक्रमितों की संख्या 15 हो गई है। राज्य में एक ही दिन में सबसे ज्यादा पांच मामले एक साथ सामने आए हैं। इन्ही सब के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन को टैग करते हुए ट्विटर पर मदद की गुहार लगाई है।  तेजस्वी यादव ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि 'देश को 56 सांसद (50 NDA) देने वाले बिहार का इतना बुरा हाल है कि डाक्टर्स को वीडियो बनाकर मदद की गुहार करनी पड़ रही है। मैं नरेंद्र मोदी जी, डॉक्टर हर्षवर्धन जी से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि डॉक्टरों को जांच-उपचार के उचित उपकरण मुहैया करा कृपया 12 करोड़ बिहारियों को बचा लीजिए'

तेजस्वी यादव ने जिन महिला डॉक्टरों का दो मिनट का वीडियो शेयर किया है, उसमें मास्क और कैप लगाए चार महिला डॉक्टर नजर आ रही हैं। सभी महिला डॉक्टर्स पहले देशभक्ति की गीत कर चले हम फिदा जानों तन साथियों… की लाइन गातीं है। इसके बाद एक महिला डॉक्टर कहती हैं, 'हम बिहार के एक जाने-माने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स हैं। हमने जब अस्पताल अथॉरिटी से कोरोना वायरस से खुद की सुरक्षा के लिए संबंधित पीपी किट मांगी तो हमें नहीं दिया गया, हमारे पास इस लड़ाई में लड़ने के लिए हथियार ही नहीं हैं। हमें मुंह बंद कर काम करने के लिए कहा गया। हमें एन95 मास्क उपलब्ध नहीं कराया गया। हमारी दयनीय स्थिति है। कृपया हमारी मदद करें।

वहीं एक अन्य डॉक्टर कहती हैं, 'सर हम लोग ऐसे सैनिक हैं जो इस वॉर में बिना हथियार के लड़ रहे हैं। हमें आपकी सहानुभूति से ज्यादा आपकी मदद की जरूरत है। सर प्लीज हमें पीपी किट प्रोवाइड करें ताकि हम अपनी, अपने परिवार और अपने सोसायटी की सुरक्षा कर सकें।'
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *