तमिलनाडु में कोरोना से संक्रमित एक मरीज ने तोड़ा दम, अब तक 4 लोगों की मौत

चेन्नई

तमिलनाडु में कोरोनोवायरस से रविवार को चौथी मौत होने की जानकारी सामने आई है। मरने वाले 60 वर्षीय पुरुष ने यहां स्टेनली अस्पताल में आखिरी सांस ली। इस मामले के साथ तमिलनाडु में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की कुल संख्या चार हो गई है। वहीं शनिवार तक की रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 485 हो गई है। इसमें से चार की मौत हो चुकी है, जबकि सात मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।राज्य में कोरोना महामारी के कारण पहली मौत 26 मार्च को मदुरै में राजाजाई अस्पताल में एक 54 वषीर्य व्यक्ति की हुई थी। उसका विदेश यात्रा को कोई इतिहास नहीं था। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि रोगी पहले से ही गंभीर बीमारियों से ग्रस्त था तथा स्टेरॉयड पर निर्भर था। इसके अलावा उसे अनियंत्रित मधुमेह और उच्च रक्तचाप की भी बीमारी थी। उसके परिवार का एक सदस्य संक्रमित पाया गया है और आइसोलेशन में रख दिया गया है।

 

कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में कोरोना के मामले 12 लाख से अधिक हो गए हैं। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले रविवार को बढ़कर 3,374 हो गए और मृतकों की संख्या 77 तक पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 3,030 लोग अब भी कोविड-19 से संक्रमित हैं, जबकि 266 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और एक अन्य व्यक्ति दूसरे देश चला गया है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को देश में कोरोना संक्रमण के 525 नए मामले मिले हैं, जिससे कुल संक्रमितों का आंकड़ा तीन हजार के पार चला गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *