ढाई माह बाद खुले मंदिरों के दरवाजे, दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु

रायपुर
कोरोना के खौफ के बाद जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर वापस लौट रही है। लगभग ढाई महीने बाद सोमवार को मंदिरों में भगवान के दर्शन करने की चाहत लोगों ने पूरी की। मंदिरों में बीना घंटी बजाए लोगों ने पूजा अर्चना की।

कोरोना वायरस न फैले इसलिए भक्तों के हाथ धोने, सैनिटाइज करने और पर्याप्त दूरी में रहते हुए दर्शन करने की व्यवस्था गई है। सोमवार को मंदिर के पट खुलेंने के साथ भगवान के दर्शन करने के लिए भक्त पहुंचने लगे। राजधानी के सबसे प्रसिद्ध महामाया मंदिर के मुख्य द्वार पर ही डेटॉल और फिटकरी युक्त पानी की व्यवस्था की गई है। सबसे पहले यहां हाथ धोकर भक्त मुख्य द्वार पर पहुंचे। यहां सैनिटाइजर टनल के भीतर से गुजर कर भक्त मुख्य प्रांगण में पहुंचे। लोहे की रेलिंग से दो-दो मीटर की दूरी पर लाइन में लगकर भक्तों ने भगवान के दर्शन किए। गर्भगृह से 10 फीट की दूरी से भक्तों ने दर्शन किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *