ड्यूटी के साथ 200 जरुरतमंदों को भोजन दे रहे हैं कोरोना वॉरियर्स

 भोपाल
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये प्रदेश में सैकड़ों कोरोना वॉरियर्स जुटे हैं। पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, चिकित्सक और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता भी इस कार्य में लगे हैं। ऐसे ही एक शख्स हैं मोहन सिंह बुंदेला, जो धार जिले की बदनावर तहसील में पटवारी हैं।

श्री बुंदेला 23 मार्च से अशासकीय संस्था श्री अणुनगर बदनावर के जरिए जरुरतमंदों को प्रतिदिन 200 भोजन पैकेट का वितरण कर रहे हैं। उनके साथ संस्था के 12 लोग भी लगे हुए हैं। बुंदेला कहते हैं कि इस कठिन दौर में मुझे यह सब करने का मौका ईश्वर ने दिया है। यह मेरे लिए पूजा के सामान है।

श्री बुंदेला प्रतिदिन 12 से 14 घंटे अपने शासकीय कर्त्तव्य का निर्वहन भी कर रहे हैं। जिले में अन्य कई भी कोरोना वॉरियर्स अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। कलेक्टर श्रीयुक्त श्रीकांत बनोठ ने कोरोना वॉरियर्स के उज्जवल भविष्य की कामना की है और इनके कार्य के प्रति समर्पण को अन्य शासकीय सेवकों के लिए प्रेरणादायी निरूपित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *