डेल स्टेन ने बताया पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान कैसे पाकिस्तान में हुए थे वो ‘होटल अरेस्ट’

 नई दिल्ली 
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे के मद्देनजर दुनिया भर के स्पोर्ट्स इवेंट्स रद्द या स्थगित हो चुके हैं। इस समय दुनियाभर के तमाम क्रिकेटर भी मैदान से दूर अपने घर पर समय बिता रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी अपने घर पर ही हैं। उन्हें हाल में पाकिस्तान में 'होटल अरेस्ट' होना पड़ा था, जिसके बाद वो दक्षिण अफ्रीका लौटे। स्टेन ने इस होटल अरेस्ट के बारे में भी खुलकर बात की। स्टेन इस बात से दुखी हैं कि दुनियाभर के स्पोर्ट्स इवेंट्स कोरोना वायरस संक्रमण के चलते रद्द हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि अगर आप हमसे खेल ले लेंगे तो हमारे पास रह क्या जाएगा।

'खेल सबको साथ लेकर आता है'

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में इस्लामाबाद युनाइटेड की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज स्टेन हाल में ही पाकिस्तान से लौटे हैं। पीएसएल के प्लेऑफ मैच इस महामारी के चलते स्थगित कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह समझा पाना मुश्किल है कि कैसे कुछ घंटों में ही परिस्थितियां बिल्कुल बदल गईं। 17 मार्च को पीएसएल के दोनों सेमीफाइनल मैच खेले जाने थे, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के चलते प्लेऑफ मैचों को स्थगित कर दिया गया। ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए स्टेन ने कहा, 'यह सच में काफी निराशाजनक है कि सबकुछ बंद हो रहा है। खासकर दक्षिण अफ्रीका जैसी जगह जहां कल्चर रिलीजन और एथनिक बैकग्राउंड को लेकर पहले भी दिक्कतें रह चुकी हैं। सबको लेकर जो साथ आता है वो खेल है।'
 
'अगर खेल नहीं तो हमारे पास क्या रह जाएगा'

उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन अभी इस समय वो भी नहीं है। दक्षिण अफ्रीका में हम उन चीजों पर ध्यान देते हैं, जो लोगों को साथ लेकर आती है। अगर आपके पास खेल ही नहीं बचा तो आपके पास ऐसा क्या रह जाएगा, जिससे लोग साथ आएंगे। मुझे लगता है नेल्सन मंडेला ने पहले व्यक्ति थे जिन्होंने कहा था कि खेल लोगों को जिस तरह से साथ में लेकर आता है उस तरह से और कोई नहीं ला सकता।' यूरो कप, कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट, फ्रेंच ओपन टेनिस, फॉर्मूला वन रेस जैसे बड़े इवेंट्स इस महामारी के चलते स्थगित किए जा चुके हैं।

 
'पाकिस्तान में हमें बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी'

स्टेन ने कहा कि वो इन परिस्थितियों में जरूरी सामान जुटाने में नहीं लगे हैं, क्योंकि ऐसी परिस्थिति में यह करना सही नहीं होगा। उन्होंने कहा, 'मुझे लग रहा है हर तरफ बस इसी बारे में चर्चा हो रही है, मैं जिस भी व्हाट्सऐप ग्रुप में शामिल हूं, यही सब बातें हो रही हैं। आप इन सब से भाग नहीं सकते हैं। सामान्य तौर पर मैं छुट्टियों में घूमने जाता हूं या फिशिंग करने निकल जाता हूं, अभी फिलहाल मैं बस घर पर चिल कर रहा हूं।' उन्होंने पाकिस्तान में होटल अरेस्ट के बारे में बात करते हुए कहा, 'हम ऐसे होटल अरेस्ट में थे, जहां हमें बाहर जाने के लिए मना किया गया था और साथ ही रोड पर घूमने से भी मना किया गया था, जो एकदम सही भी था। मैं प्रोटोकॉल तोड़ना पसंद नहीं करता हूं ऐसा कुछ करने का दोषी नहीं बनना चाहता जिसके लिए मुझे फिर से पाकिस्तान में खेलने का मौका ना मिले।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *