डीएम कोर्ट में कांग्रेस नेताओं ने केक काटकर मनाया जन्मदिन, मामला दर्ज

इंदौर
मध्य प्रदेश में इंदौर के जिलाधिकारी के कोर्ट रूम में केक काटकर एक स्थानीय कांग्रेस नेता का जन्मदिन मनाने के मामले में पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया। इस वाकये की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो चुकी हैं। रावजी बाजार पुलिस थाने के एक उप निरीक्षक ने बताया कि जिलाधिकारी लोकेश जाटव के रीडर की शिकायत पर आईपीसी की धारा 186 (लोक सेवक के लोक कर्तव्यों के निर्वहन में बाधा डालना) और धारा 448 (किसी स्थान पर अनधिकृत प्रवेश) के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हालांकि कांग्रेस नेता ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कोई जन्मदिन नहीं मनाया है।

अधिकारी ने कहा, 'हम मामले की जांच के दौरान आरोपियों की पहचान कर उचित कानूनी कदम उठाएंगे।' चश्मदीदों ने बताया कि जिलाधिकारी के अदालत कक्ष में मंगलवार को स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने दल की शहर इकाई के महामंत्री शेख अलीम का जन्मदिन मनाया। इस दौरान केक काटा गया और अलीम को माला पहनाकर मुबारकबाद दी गई। जब जिलाधिकारी के कोर्ट रूम में कांग्रेस नेता के जन्मदिन का जश्न मनाया जा रहा था, तब इसके ठीक पास स्थित सभाकक्ष में जिला योजना समिति की बैठक चल रही थी।

इसमें प्रदेश की कांग्रेस सरकार के गृह मंत्री बाला बच्चन समेत तीन मंत्री, स्थानीय जन प्रतिनिधि और आला सरकारी अफसर मौजूद थे। इस बीच, जिलाधिकारी लोकेश जाटव ने बताया, 'मुझे वॉट्सऐप पर कुछ लोगों ने विडियो और तस्वीरें भेजकर सूचना दी कि मेरे अदालत कक्ष में केक काटकर एक व्यक्ति का जन्मदिन मनाया गया है। यह अदालत कक्ष सरीखे स्थान पर बेहद निंदनीय और अशोभनीय कृत्य था।' उन्होंने कहा, 'हमने मामले के सारे सबूत पुलिस को सौंपकर प्राथमिकी दर्ज करा दी है। आरोपियों की शिनाख्त अब पुलिस को करनी है।'

उधर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव और प्रवक्ता शेख अलीम ने फेसबुक पोस्ट पर सफाई देते हुए कहा, 'कल कलेक्टर ऑफिस में मेरे द्वारा कोई जन्मदिन नहीं मनाया गया है और ना ही केक काटा गया है। यह शेख अलीम कोई अन्य इंदौर के कांग्रेस नेता हैं। मेरे पिताजी का देहांत हो गया है और मैं जन्मदिन मनाने की प्रथा को नहीं मानता हूं।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *