डिजिटल साक्षर बनने पर महिलाओं में खुशी की लहर

रायपुर

मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम ’गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ’ के तहत नगरीय क्षेत्र के 14 से 60 आयु वर्ग के महिला-पुरूष डिजिटल निरक्षरों को डिजिटल साक्षर किया जा रहा है। इसके अंतर्गत नारायणपुर जिले के ई-साक्षरता केंद्रों मेें ऑनलाईन बाह्य मूल्यांकन परीक्षा आयोजित किया गया। बाह्य मूल्याकन परीक्षा में एक ही परिवार के भाभी, देवर और ननंद शामिल हुए। वहीं डिजिटल साक्षर होने के लिए महिलाओं में भी उत्साह देखने को मिला। जिसमें श्रीमती रामेश्वरी बाई जिनकी तबीयत खराब होने के बावजूद उन्होंने अस्पताल से छुट्टी लेकर परीक्षा दी और सफलता हासिल की।
राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित, प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता के पाठ्यक्रम पर आधारित ऑनलाईन बाह्य मूल्यांकन परीक्षा में 69 प्रशिक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की और छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सेासायटी द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। शहरी क्षेत्र के निर्धारित संख्या में पुरूष-महिला डिजिटल निरक्षरों को प्रत्येक माह डिजिटल उपकरणों, मोबाइल, इंटरनेट, ऑनलाईन मोबाइल सेवा, सोशल नेटवर्किंग इत्यादि के परिचालन के बारे में बताया जाता है। इसके अलावा वित्तीय साक्षरता, कानूनी साक्षरता, निर्वाचन साक्षरता, जनस्वास्थ्य, जीवन कौशल, जनकल्याणकारी विषयों पर शिक्षार्थियों को जागरूक बनाने का कार्य भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *