डहरिया ने एक माह का वेतन दिया आपदा कोष में

रायपुर
नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया ने कोरोना वायरस से संक्रमण के रोकथाम और नियंत्रण के सहायता के लिए अपने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने का ऐलान किया है। मंत्री डॉक्टर डहरिया ने आज इस आशय की जानकारी दूरभाष पर दी है। डॉक्टर ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण जो महामारी का रूप ले लिया है उनके रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा लिए जा रहे निर्णय को जनहित में बताते हुए सराहना की।

मुख्यमंत्री बघेल के मार्गदर्शन में प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए बेहतर प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने मंत्रिमंडल के सदस्यों , विधायकों, स्वयंसेवी संगठनों सहित समर्थ आम नागरिकों को जनहित में सहयोग करने की अपील की है। मंत्री डॉक्टर डहरिया ने मुख्यमंत्री बघेल की अपील का पालन करने लोगों से अनुरोध किया है। कोरोना संक्रमण को जड़ से खत्म करने के लिए सामुदायिक डिस्टेंस जरूरी है, अत: सावधानी बरतते हुए इस महामारी से बचा जा सकता है उन्होंने इस आपात स्थिति में कोरोना पीड़ितो के साथ-साथ अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों की चिकित्सा सेवा में निरंतर कार्यरत स्वास्थ्य एवं चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े हुए सभी स्टाफों, नागरीय निकाय के अमलो सहित निरंतर साफ सफाई में लगे स्वच्छता कर्मचारियो, पुलिस विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियो तथा अन्य आपातकालीन कर्मियों का उत्साहवर्धन करने, उनकी मदद करने तथा समर्थन देने आम नागरिकों से अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *