ट्रेडिशनल ड्रेस में लगाएं वेस्टर्न का तड़का, ट्राई करें ये 7 फ्यूजन लुक

आप वर्किंग हैं या फिर आपको किसी काम की वजह से करवाचौथ के दिन बाहर जाना पड़ रहा है, इस वजह से आप काफी परेशान हैं। आपकी इस परेशानी की वजहों में से एक है, ट्रेडिशनल ड्रेस या फिर साड़ी को कैरी करना। वहीं, कई महिलाएं ऐसी भी हैं, जो  करवाचौथ पर ट्रेडिशनललुक से हटकर खुद को फ्यूजन लुक देना चाहती हैं, अगर आप भी इंडो में वेस्टर्न का तड़का डालने का मन बना रही हैं, तो हम आपको दे रहे हैं फ्यूजन लुक क्रिएट करने के कुछ दिलचस्प ऑप्शन-

स्टाइलिश अनारकली
आप साड़ी की जगह अनारकली ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आप जूड़ा बनाकर फूलों का सुंदर सा कजरा लगा सकती हैं,  साथ ही आप इसके साथ स्टोन या पर्ल ज्वैलरी ट्राई करने के अलावा दूसरे कई एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।

 
रफल ड्रेस
आपको अगर ट्रेडिशनल के साथ रफल लुक चाहिए, तो आप रफल साड़ी या फिर रफल ड्रेस पहनकर ग्लैमरस दिख सकती हैं। इसके साथ आप पर्ल ज्वैलरी या फिर लाइट नेकपीस पहन सकती हैं। इस ड्रेस के साथ अपने आई मेकअप पर आप खास ध्यान दें।

धोती पैंट शरारा
आपने अगर अभी तक यह स्टाइल कैरी नहीं किया है, तो आप धोती पैंट शरारा ट्राई कर सकती हैं। यह काफी ट्रेडिंग ड्रेस है। इसके साथ आप अपनी पसंद की ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं। इस ड्रेस के साथ लाइट मेकअप भी आपको अच्छा लुक देगा।

एथनिक टॉप के साथ स्कर्ट
इस तरह के फ्यूजन लुक को क्रिएट करने के लिए आपको थोड़ा-सा समय देना होगा। आप हल्की-फुल्की एम्ब्रायडरी, गिल्टर, सिल्क, वेलवेट टॉप सेलेक्ट कर सकती हैं। इसके साथ आपको फ्लोरल या सॉलिड स्कर्ट सेलेक्ट करनी होगी। आप कानों में ट्रेडिंग से ईयररिग्स पहनकर सबसे अलग लग सकती हैं।

साड़ी विद बेल्ट
आपने कई बॉलीवुड दिवॉज को बेल्ट के साथ साड़ी पहने हुए देखा होगा। इन दिनों यह लुक बहुत पॉपुलर हो रहा है। आपने सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण और शिल्पा शेट्टी को इस लुक में देखा होगा। इसमें आप आसानी से सारे काम भी निपटा सकती हैं और ग्लैमरस भी दिख सकती हैं।

 
जींस के साथ एथनिक मैक्सी जैकेट
आप अपने लुक को अगर और भी कैजुअल रखना चाहती हैं, तो उससे लिए आपको लाइट ब्लू, ब्लैक जींस या  पैंट  के साथ मैक्सी जैकेट कैरी करनी होगी। बालों को स्ट्रेट या कर्ल करके आप झुमके पहनकर इस लुक में सबसे अलग नजर आएंगी।

 
क्रॉप टॉप और स्कर्ट
आपको अगर स्कर्ट पहनना पसंद है, तो आप स्टाइलिश क्रॉप टॉप के साथ एथनिक स्कर्ट ट्राई कर सकते हैं। इस लुक में आपको टॉप का पैटर्न सिम्पल रखते हुए एम्ब्रॉयडरी वाली मैक्सी स्कर्ट सेलेक्ट करनी होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *