ट्रक में बैठ दावत उड़ा रहा था बंदरों का झुंड, आम की खेप के नीचे मिला 800 किलो गांजा

रायपुर
छत्तीसगढ़ के गेल्हापानी में एक ट्रक में गांजा लदा हुआ था। नशीले पदार्थ को आम की खेप के नीचे छिपाया गया था। इस दौरान ट्रक पर बंदरों का झुंड चढ़ गया और आम खाने लगा। कुछ देर बाद गांजे से भरे बोले मिल गए, जिन्हें देख हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।

कोरिया के चिरमिरी कस्बे में सोमवार को आम से लदे एक ट्रक पर बंदरों के झुंड ने धावा बोल दिया। नौबत यहां तक आ गई कि पुलिस को बुलाना पड़ा। बंदर आम की दावत उड़ा ही रहे थे कि अचानक एक बड़ा खुलासा हुआ। आम के नीचे बड़ी संख्या में कई बोरे मिले। इन बोरों में 70 लाख रुपये की कीमत का गांजा भरा हुआ था। यह देखकर गाड़ी का ड्राइवर तुरंत मौके से भाग निकला।

पुलिस ने जब्त किया ट्रक
पकड़े गए ट्रक में आंध्र प्रदेश की रजिस्ट्रेशन प्लेटें लगी हुई हैं। ट्रक को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है। आम के नीचे बोरों में 800 किलो गांजा ले जाया जा रहा था। इस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इतना बड़ी खेप में नशीला पदार्थ कहां से आया था, कहां जा रहा था और इस धंधे में कौन-कौन लोग शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *