टी-20 मैच से पहले कोहली के लिए अच्छी खबर, बाहर हुआ वेस्टइंडीज का ये खिलाड़ी

 
नई दिल्ली 

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले टी-20 मैच से पहले टीम इंडिया के लिए राहत की खबर आई है. वेस्ट इंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह जेसन मोहम्मद को टीम में शामिल किया गया है. मोहम्मद ने विंडीज के लिए नौ टी-20 मैच खेले हैं और वनडे तथा टी-20 में टीम की कप्तानी भी की है.  

सीरीज के पहले दो मैच अमेरिका में खेले जाने हैं. विंडीज की अंतरिम चयन समिति ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था और उसमें रसेल को फिटनेस टेस्ट पास करने की शर्त के साथ टीम में जगह दी थी.

रसेल को कनाडा में खेली जा रही जीटी-20 लीग में कुछ परेशानी हुई थी जिसके बाद उन्होंने चयन समिति को सूचित किया. टीम के अंतरिम मुख्य कोच फ्लोयड रीफर ने कहा कि हम टीम में जेसन मोहम्मद का स्वागत करते हैं. उनके पास खेल के तीनों प्रारूप में अच्छा अनुभव है. उन्होंने त्रिनिदाद एंड टोबैगो तथा गयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए अच्छा किया है.

कोच ने कहा कि टी-20 जैसे प्रारूप में रसेल की जगह भर पाना आसान नहीं है. वह इस प्रारूप में अलग दबदबा रखते हैं. उन्होंने दो बार विंडीज को टी-20 विश्व कप दिलाने में मदद की है. हमें विश्वास है कि जेसन अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और हम उनका समर्थन करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *