टीवी स्टार्स ने लोगों से जनता कर्फ्यू में हिस्सा लेने की अपील

कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाली 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। अपने भाषण में उन्होंने सभी देशवासियों से अपील की वे 22 मार्च यानी रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक कर्फ्यू का पालन करें और घर से बाहर न निकलें।

पीएम के फैसले का जहां बॉलिवुड ने खुले दिल से स्वागत किया है, वहीं टीवी सिलेब्रिटीज ने भी इस फैसले पर खुशी जताई। फिल्म और टीवी प्रड्यूसर एकता कपूर से लेकर कपिल शर्मा, सुधा चंद्रन और करणवीर बोहरा जैसे स्टार्स इस इनिशिएटिव में पीएम मोदी के साथ आ गए।

एकता कपूर ने ट्वीट किया- हमारे पीएम मोदी जी ने जनता कर्फ्यू का बहुत ही बढ़िया कदम सुझाया। अपने घरों में रहें और 22 मार्च संडे को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक तक घर से बिल्कुल भी बाहर न निकलें। इस महामारी से बचने का यही बेस्ट तरीका है।'

कपिल शर्मा ने ट्वीट किया, 'दोस्तों सभी मिलकर जनता कर्फ्यू लगाते हैं। 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक बाहर न निकलें। @narendramodi #coronavirus #IndiaFightsCoronavirus #StaySafeStayHome

पॉप्युलर टीवी ऐक्ट्रेस सुधा चंद्रन ने भी लोगों ने जनता कर्फ्यू की अपील की और लिखा, 'अपने सभी देशवासियों से मेरी विन्रम विनती है…देश और दुनिया को कोराना से बचा लो। 22 मार्च रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का हिस्सा बनें।'

ऐक्टर करनवीर बोहरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी का एक विडियो शेयर किया और लिखा, 'पीएम मोदीजी का भाषण सुनकर मैं थोड़ा सा डर गया हूं। कोरोना बहुत बुरा और खतरनाक रूप ले सकता है। किसी करिश्मे के कारण हम इससे जीत भी जाएं लेकिन हम सभी एक साथ हैं।

कोरोनावायरस (Covid 19) के प्रति टीवी स्टार्स लोगों में जागरुकता फैलाने का भी काम कर रहे हैं और सावधानियां बरतने की भी अपील कर रहे हैं। पॉप्युलर टीवी ऐक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया था, जिसमें वह लोगों को मास्क पहनने का सही तरीका बता रही थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *