टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, वेस्टइंडीज दौरे के लिए शिखर धवन फिट

नई दिल्ली        
तीन अगस्त से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज दौरे के लिए रविवार को भारतीय टीम का चयन किया जाएगा. इसे दौरे के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन उपलब्ध रहेंगे. 33 साल के धवन चोट की वजह से वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो गए थे. एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति को भारतीय सलामी जोड़ी तय करने के लिए अब ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी. शिखर धवन दौरे के तीनों फॉर्मेट के लिए फिट बताए गए हैं.

धवन ने विश्व कप-2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 जून को 117 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इसी मुकाबले के दौरान उनके बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी. इसके बाद उनके अंगूठे पर प्लास्टर किया गया था. धवन के चोटिल हो जाने के बाद रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ने वर्ल्ड कप में भारतीय पारी की शुरुआत की थी. आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हारकर बाहर होने के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन से 14 अगस्त तक तीन टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम एंटिगुआ और जमैका में दो टेस्ट मैच भी खेलेगी. उधर, कप्तान विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि वह चयन के लिए उपलब्ध होंगे. वहीं, वर्ल्ड कप के बाद कई प्रकार की अटकलों का सामना कर रहे महेंद्र सिंह धोनी ने दो महीने क्रिकेट से दूर रहने का विचार किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *